श्री जयकुमार श्रीनिवासन
Director (Finance)
श्री जयकुमार श्रीनिवासन (डीआईएन. 01220828) ने दिनांक 21.7.2022 को एनटीपीसी के निदेशक (वित्त) के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है। आप वाणिज्य में स्नातक हैं और इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के एसोसिएट सदस्य हैं।
श्री जयकुमार श्रीनिवासन को 8 वर्षों के बोर्ड स्तर के अनुभव के साथ राज्य और केंद्रीय पीएसयू में विद्युत और खनन सेक्टर में वित्त, लेखा, कराधान, वाणिज्यिक, विद्युत विनियमन, नवीकरणीय ऊर्जा, आईटी, परियोजना विकास आदि के क्षेत्र में 30 से अधिक वर्षों का अनुभव है।
निदेशक (वित्त), एनटीपीसी लिमिटेड के रूप में आपकी नियुक्ति से पहले, आपने एनएलसी इंडिया लिमिटेड के निदेशक (वित्त) के रूप में कार्य किया है। आपने महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी एंड डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के निदेशक (वित्त) के रूप में भी कार्य किया है, इससे पहले आप महाराष्ट्र सरकार की संस्था, महाराष्ट्र स्टेट पावर जनरेशन कंपनी (महाजेनको), में निदेशक (वित्त) रहे। आपने महागुज कोलियरी कंपनी लिमिटेड, यूसीएम कोल कंपनी लिमिटेड और महाजेनको की अन्य सहायक कंपनी में अंशकालिक निदेशक के रूप में भी कार्य किया।
श्री जयकुमार श्रीनिवासन एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में निदेशक (वित्त) भी हैं और इंडियन ऑयल एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड, ग्रीन वैली रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड, ओएनजीसी एनटीपीसी ग्रीन प्राइवेट लिमिटेड और महाजेनको एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं। इसके अतिरिक्त, वे एनटीपीसी राजस्थान ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के बोर्ड में निदेशक हैं।