विश्व ऊर्जा क्षेत्र में एक अग्रणी निकाय के रूप में, एनटीपीसी ने अपनी सेवाओं और दक्षता को और बेहतर बनाने में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी की क्षमता को पहचाना है। कंपनी उभरती प्रौद्योगिकियों को अपनाने और अनुसंधान एवं विकास के माध्यम से प्रौद्योगिकियों को उन्नत करने की आवश्यकताओं के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। कंपनी विशेष रूप से अनुसंधान एवं विकास और इसके द्वारा लाए जा सकने वाले आमूलचूल बदलाव के प्रति संवेदनशील है। वर्ष 2009 में स्थापित नेत्रा (एनटीपीसी एनर्जी टेक्नोलॉजी रिसर्च अलायंस) इसी दृष्टिकोण का परिणाम है।
नेत्रा के फोकस क्षेत्र हैं - दक्षता में सुधार और लागत में कमी; नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा; जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण संरक्षण जिसमें जल संरक्षण, राख का उपयोग, कार्बन कैप्चर और उपयोग तथा अपशिष्ट प्रबंधन शामिल है। नेत्रा गैर-विनाशकारी परीक्षण (एनडीई), धातुकर्म और विफलता विश्लेषण, तेल/जल रसायन विज्ञान, पर्यावरण, विद्युत, कम्प्यूटेशनल द्रव गतिशीलता (सीएफडी), आदि क्षेत्र में अपने स्टेशनों और अन्य उपयोगिताओं को कुशल और विश्वसनीय निष्पादन के लिए उन्नत वैज्ञानिक सेवाएँ भी प्रदान करता है। नेत्रा प्रयोगशालाएँ आईएसओ 17025 प्रत्यायित हैं।
नेत्रा आर एण्ड डी गतिविधियों को अनुसंधान सलाहकार परिषद (आरएसी) द्वारा लगातार निर्देशित और संचालित किया जाता है, जिसमें भारत और विदेश के प्रतिष्ठित वैज्ञानिक और विशेषज्ञ शामिल होते हैं। डीआरडीओ के पूर्व सचिव और नीति आयोग के सदस्य पद्म भूषण डॉ. वी.के.सारस्वत आरएसी के अध्यक्ष हैं। इसके अलावा, वैज्ञानिक सलाहकार परिषद (एसएसी) में कार्यात्मक निदेशक, निदेशक (प्रचालन) और एनटीपीसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी सदस्य होते हैं जो संयंत्र के निष्पादन में सुधार और उत्पादन की लागत को कम करने के लिए निर्देश देते हैं।
मुख्य विशेषज्ञता विद्युत क्षेत्र के सतत विकास के लिए स्टेशनों को उनके जीवनकाल, निष्पादन में सुधार, स्वच्छ और मित्व्ययी विद्युत उत्पादन के लिए प्रौद्योगिकियों को विकसित करने हेतु वैज्ञानिक सहायता प्रदान करने में निहित है।
इन-हाउस प्रौद्योगिकी विकास के साथ-साथ सहयोगात्मक अनुसंधान दोनों पर ध्यान केंद्रित किया गया है। नेत्रा ने विभिन्न प्रतिष्ठित राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों के साथ नेटवर्क बनाया है ताकि उन संस्थानों में मौजूद विशेष ज्ञान और विशेषज्ञता का उपयोग किया जा सके। विभिन्न संस्थानों के साथ सहयोग करके हम राख उपयोग, हाइड्रोजन, कार्बन कैप्चर, सेंसर सीएफडी, रोबोटिक्स, ड्रोन, नवीकरणीय, पर्यावरण, एनडीई और जल रसायन विज्ञान आदि के क्षेत्र में अनुसंधान को बढ़ावा देने में सफल रहे हैं। नेत्रा ने राष्ट्रीय संस्थानों जैसे आईआईटी-दिल्ली, आईआईटी-बॉम्बे, आईआईटी मद्रास, आईआईटी - कानपुर, आईआईटी - खड़गपुर, आईआईटी धनबाद, आईआईएससी-बैंगलोर, आरजीआईपीटी - अमेठी, सीएसआईआर प्रयोगशालाओं जैसे आईआईपी-देहरादून, सीएमईआरआई-दुर्गापुर, सीजीसीआरआई-कोलकाता, सीबीआरआई-रुड़की, आदि के साथ सहयोग किया है। नेत्रा ने एनईटीएल-संयुक्त राज्य अमेरीका, कर्टिन यूनिवर्सिटी-ऑस्ट्रेलिया, न्यूकैसल यूनिवर्सिटी-ऑस्ट्रेलिया, वीजीबी-जर्मनी, डीएलआर-जर्मनी, आईएसई-जर्मनी आदि जैसे अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों के साथ भी सहयोग किया है।
संपर्क विवरण:
श्री आर. सत्यकाम,
एजीएम (नेत्रा),
ईमेल :rsatyakam@ntpc.co.in