Loading...

देश का विश्व शक्ति केंद्र में परिवर्तन हमारी महिलाओं के सशक्तिकरण से गहन रूप से जुड़ा हुआ है। इस तथ्य को स्वीकार करते हुए, एनटीपीसी के पास विशेष रूप से समुदाय की महिलाओं के लिए सिलाई, बुनाई, ड्रेस डिजाइनिंग, ब्यूटीशियन और कढ़ाई जैसे पाठ्यक्रमों और परियोजनाओं का एक समूह है। हमारा ध्यान महिलाओं को यह जानकर सहायता करना है कि जब परिवार की रीढ़ मजबूत और आर्थिक रूप से स्वतंत्र होगी, तो परिवार के बाकी सदस्य भी फलेंगे-फूलेंगे। एनटीपीसी भारत में क्रांति लाने की राह पर है।

Women Empowerment - Enfranchisement

महिला सशक्तिकरण में प्रमुख पहलें:

  • वंचित महिलाओं के लिए वयस्क शिक्षा कार्यक्रम।
  • पश्चिम बंगाल सरकार के माध्यम से लड़कियों के लिए साइकिलों का वितरण।
  • कटाई/सिलाई/बुनाई/ड्रेस डिजाइनिंग (सिलाई मशीनें उपलब्ध कराने सहित), कढ़ाई, ब्यूटीशियन, हस्तशिल्प जैसे व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम। पड़ोस के गांवों में महिला आबादी के लिए खाद्य परिरक्षण/प्रसंस्करण, कम्प्यूटर शिक्षा।
Back to Top