Loading...

NTPC Renewable Energy Limited signs Term Sheet with Greenko ZeroC Pvt Ltd to Supply Round the Clock RE Power of 1300 MW Capacity for its Green Ammonia Plant

Greenko

NTPC Renewable Energy Ltd, a wholly owned subsidiary of NTPC Green Energy Limited, has signed Term Sheet with Greenko ZeroC Pvt Ltd (A Greenko Group Company) on 28th March, 2023 to Supply 1300 MW Round the Clock RE Power for powering Greenko’s upcoming Green Ammonia Plant at Kakinada, India.

NTPC Electron Quiz 2023 Grand Finale Unveils Thrilling Battle of Minds

NOIDA, December 07, 2023: The eagerly awaited NTPC Electron Quiz 2023 culminated in a spectacular finale held today at the Power Management Institute (PMI), NTPC in Noida.The finale brought together the brightest minds from six prestigious management and engineering institutions: Osmania University, IIM Bodh Gaya, IIM Ahmedabad, IIM Indore, FMS Delhi and IIM Kolkata.

श्री रवीन्द्र कुमार

Director (Operations)

श्री रवीन्द्र कुमार (डीआईएन: 10523088) ने 26 फरवरी 2024 को एनटीपीसी के निदेशक (प्रचालन) के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है।

श्री रवीन्द्र कुमार ने 1988 में बीआईटी सिंदरी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.एससी. (इंजीनियरिंग) पाठ्यक्रम को पूरा किया। एनटीपीसी लिमिटेड में निदेशक (प्रचालन) के रूप में कार्यभार ग्रहण करने से पहले, वह एनटीपीसी लिमिटेड के निदेशक (प्रचालन) के ओएसडी (विशेष कार्याधिकारी) के रूप में कार्यरत थे।

नवीकरणीय ऊर्जा

एनटीपीसी ऊर्जा (आरई) स्रोतों की महत्वपूर्ण क्षमताओं को जोड़कर अपने ऊर्जा पोर्टफोलियो को हरित बनाने के लिए विभिन्न कदम उठा रहा है। वर्ष 2032 तक, कंपनी की योजना आरई स्रोतों के माध्यम से 60 जीडबल्यू क्षमता हासिल करने की है, जो उसकी कुल विद्युत उत्पादन क्षमता का लगभग 45% है।

एनटीपीसी के स्वामित्व वाली

I) चालू की गई परियोजनाएँ

  एनटीपीसी के पास अपनी क्षमता वृद्धि के तहत 411 मेगावाट आरई परियोजनाओं की चालू की गई क्षमता है।

हाइड्रो स्टेशन

एनटीपीसी ने दीर्घकालिक धारणीयता के लिए एक संतुलित पोर्टफोलियो हेतु जल विद्युत विकास पर बल दिए जाने को बढ़ाया है। इस दिशा में पहला कदम हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में सतलुज नदी पर स्थित कोलडैम जल विद्युत विद्युत परियोजना में निवेश शुरू करके उठाया गया था। अन्य जलविद्युत परियोजना निर्माणाधीन हैं - तपोवन विष्णुगढ़, लता तपोवन , रम्माम ।।।, टीएचडीसी-विष्णुगढ़ पीपलकोटी , टीएचडीसी-टिहरी पीएसपी और नीपको- कामेंग ।


एनटीपीसी के स्वामित्व वाली

कोयला खदान

Dulanga Coal Mining

एनटीपीसी, भारत का सबसे बड़ा ऊर्जा समूह है जिसकी नींव भारत में विद्युत विकास में तेजी लाने के लिए वर्ष 1975 में रखी गई थी। तब से, इसने विद्युत उत्पादन व्यवसाय की संपूर्ण मूल्य श्रृंखला में उपस्थिति के साथ स्वयं को लगभग 68 गीगावाट की क्षमता के सा

कोयला स्टेशन

एनटीपीसी के स्वामित्व वाली

27 कोयला आधारित विद्युत स्टेशनों के साथ, एनटीपीसी देश की सबसे बड़ी तापीय विद्युत उत्पादन कंपनी है। कंपनी की कोयला आधारित स्थापित क्षमता 62,197 मेगावाट है।

श्री के. शनमुघा सुंदरम

Director (Projects)

श्री के. शनमुघा सुंदरम (डीआईएन: 10347322) ने 1 दिसंबर, 2023 को एनटीपीसी के निदेशक (परियोजनाएं) के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है।

श्री के. शनमुघा सुंदरम गवर्मेंट कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी, कोयंबटूर से 1988 बैच के इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग स्नातक तथा रणनीति और वित्त के क्षेत्र में एमडीआई गुड़गांव से पीजीडीएम उपाधिधारक है। एनटीपीसी लिमिटेड में निदेशक (परियोजनाएं) के रूप में कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व, वह एनटीपीसी लिमिटेड में एनटीपीसी के सीएमडी के कार्यकारी निदेशक थे। 

Back to Top